हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं से सिर्फ राज्य के लोगों को नुकसान होता है.
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए गिलानी ने कहा, ‘मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता कि पथराव की घटनाएं सही हैं या नहीं बल्कि मेरा मानना है कि इससे हमें ज्यादा नुकसान हुआ है.’
उन्होंने कहा कि पथराव की घटनाएं कश्मीरी लोगों के लिये ‘नुकसानदायक’ है.
पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में अशांति के दौरान गिलानी ने युवकों से शांति बनाये रखने की अपील की जब लोग उत्पात मचा रहे थे और सरकारी भवनों एवं थानों में आग लगा रहे थे.
बारामुला जिले के आजाद गंज इलाके में पिछले हफ्ते चुनावी कर्मचारियों को ले जा रहा एक चालक पथराव में घायल हो गया था और गुरुवार को उसकी मौत हो गयी थी. गिलानी का बयान उसकी मौत के एक दिन बाद आया है.
कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिये रोडमैप तैयार कर रहे वार्ताकारों की भूमिका पर अलगाववादी नेता ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिये नये रोडमैप की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘कश्मरी मुद्दे के समाधान के लिये एक स्पष्ट रोडमैप पहले से ही है.’