scorecardresearch
 

'2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जेपीसी जांच नहीं'

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को वस्तुत: खारिज करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इस मामले की लोक लेखा समिति जांच कर सकती है.

Advertisement
X

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को वस्तुत: खारिज करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इस मामले की लोक लेखा समिति जांच कर सकती है.

इंडियन टी एसोसिएशन की वाषिर्क आम बैठक से इतर यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएसी को कैग की रिपोर्ट पर विचार करने दें. अगर आगे कार्रवाई की जरूरत होगी तो हम इसपर गौर करेंगे लेकिन सदन के पटल पर चर्चा होने दें.

उन्होंने कहा कि पीएसी एक तरह से जेपीसी का स्थायी रूप है जिसका अध्यक्ष विपक्ष का कोई सदस्य होता है.

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष की जेपीसी मांग के मद्देनजर संसद में गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार क्या करने जा रही है तो उन्होंने कहा कि कार्यवाही बाधित किए जाने के कारण संसद का बेशकीमती वक्त बर्बाद हो रहा है.

Advertisement

मुखर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चर्चा होने की बजाय संसद की कार्यवाही बाधित की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि अगले हफ्ते सामान्य स्थिति बहाल होगी.

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में घोटाले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न एजेंसियों से पहले ही जांच शुरू करा चुकी है.

उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि वे और क्या चाहते हैं. आदर्श हाउसिंग घोटाले के मुद्दे पर मुखर्जी ने कहा कि यह राज्य का मामला है और केंद्र का इससे कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि आदर्श राज्य का विषय है, संसद का इससे क्या लेना-देना है.

Advertisement
Advertisement