scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट में 10 पन्नों का हलफनामा दायर किया गया

प्रधानमंत्री ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दाखिल किया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दाखिल किया. प्रधानमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के. विद्यावती के जरिए हलफनामा दाखिल किया गया.

सूत्रों के मुताबिक, हलफनामे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की ओर से कोई कोताही नहीं बरती गई.

ग्यारह पन्नों के हलफनामे में कहा गया है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखे गए सभी पत्रों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लिया.

हलफनामे में कहा गया है कि स्वामी द्वारा 29 नवम्बर 2008 से अक्तूबर 2010 के बीच लिखे गए विभिन्न पत्रों से प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उचित प्रक्रिया के तहत निपटा गया.

उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा था कि वह 2जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर जवाब देने में ‘कथित चुप्पी’ के बारे में शनिवार तक हलफनामा दाखिल करें. न्यायालय ने इसे ‘बेहद गंभीर’ मामले की संज्ञा दी थी.

शीर्ष न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की संसद में पेश की गयी रिपोर्ट को ‘खुलासे’ करने वाली बताया.

Advertisement

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी मांग की है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के संबंध में अपने कार्यालय से जुड़े विवाद पर अपनी ‘सफाई’ देनी चाहिए.

गौरतलब है कि ए राजा ने 2 जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले में दबाव बढ़ने के कारण बीते रविवार को इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement