पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बठिंडा, मुक्तसर और अबोहर क्षेत्र में शनिवार को आयी बारिश और आंधी के कारण फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन करने के लिये प्रशासन को विशेष सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये.
बादल ने वित्त आयुक्त (राजस्व) को निर्देश दिये कि कपास सहित अन्य फसलों को बारिश और आंधी के कारण पहुंचे नुकसान का आकलन करने के लिये तुरंत इन क्षेत्रों में राजस्व सर्वेक्षण कराया जाये.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि बादल ने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकारी मानदंडों के अनुरूप उपयुक्त मुआवजा दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार प्राकृतिक आपदाएं आने की स्थिति में उनके हितों को बचाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है और नुकसान की भरपाई के लिये हरसंभव प्रयास करेगी.
इस बीच, शनिवार शाम राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आयी बारिश से संबंधित हादसों में पांच लोगों की मौत होने की खबर पर मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए हर मृतक के परिजन को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.