scorecardresearch
 

खुराना का मुख्य संसदीय सचिव पद से इस्‍तीफा

पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव (वित्त) राज खुराना ने रिश्वत मामले में अपनी गिरफ्तारी के तीन दिन बाद अपने पद से त्यागपत्र देने के साथ इस बात पर जोर दिया कि वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं थे.

Advertisement
X

पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव (वित्त) राज खुराना ने रिश्वत मामले में अपनी गिरफ्तारी के तीन दिन बाद अपने पद से त्यागपत्र देने के साथ इस बात पर जोर दिया कि वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भेजे अपने त्यागपत्र में खुराना ने लिखा है कि कुछ व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर मेरे खिलाफ सीबीआई ने गलत और तुच्छ मामला दर्ज किया है.

उन्होंने कहा कि मैं किसी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं हूं लेकिन मैं नैतिक आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. राजपुरा से भाजपा विधायक खुराना मंगलवार तक सीबीआई की हिरासत में हैं.

खुराना और रजिस्ट्रार, फम्र्स एंड सोसाइटीज के अधिकारी देवेंद्र सिंह को कथित रूप से एक सोसाइटी के खिलाफ शिकायत बंद करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये रिश्वत की मांग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पंजाब आटोमोबाइल मेकैनिक एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने दोनों के खिलाफ शिकायत की है.

Advertisement
Advertisement