scorecardresearch
 

छठ पर्व के दौरान बिहार के लिए विशेष ट्रेनें

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के इरादे से उत्तर रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. बिहार के लिए ये ट्रेनें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और सराय रोहिल्ला स्टेशनों से चलेंगी और कुल 74 फेरे लगाएंगी.

Advertisement
X

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के इरादे से उत्तर रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. बिहार के लिए ये ट्रेनें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और सराय रोहिल्ला स्टेशनों से चलेंगी और कुल 74 फेरे लगाएंगी.

उत्तर रेलवे के मुताबिक इन विशेष ट्रेनों में नयी दिल्ली पटना नई दिल्ली विशेष अनारक्षित ट्रेन, दिल्ली दरभंगा दिल्ली विशेष ट्रेन, दिल्ली पटना दिल्ली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन: सप्ताह में तीन दिन, दिल्ली सराय रोहिल्ला पटना विशेष ट्रेन वाया मुरादाबाद लखनऊ: सप्ताह में तीन दिन और दिल्ली सराय रोहिल्ला दरभंगा सराय रोहिल्ला विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन शामिल हैं.

रेलवे ने छठ पर्व के दौरान ही लुधियाना और सहरसा और नई दिल्ली और लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है.

नई दिल्ली से पटना के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच नई दिल्ली से दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 28 से 30 अक्तूबर और तीन एवं चार नवम्बर को पटना से 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला से दरभंगा के बीच चलने वाली अनारक्षित विशेष ट्रेन 27, 29 और 30 अक्तूबर को दिल्ली से जायेगी और 28 एवं 30 अक्तूबर तथा दो नवम्बर को दरभंगा से लौटेगी. दिल्ली पटना दिल्ली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 26 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली से पटना जायेगी और हर सोमवार बुधवार ओर शनिवार को पटना से दिल्ली आयेगी.

Advertisement
Advertisement