scorecardresearch
 

स्‍पैनिश महिला रेप केसः अभियुक्त की होगी कोर्ट में पेशी

मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने बांद्रा इलाके में स्पेन की एक महिला का बलात्कार करने और उन्हें लूटने के आरोपों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिससे पुलिस के लिए पहचान परेड का कराने का रास्ता साफ हो गया. शुक्रवार को कोर्ट में उसकी पेशी होगी.

Advertisement
X

मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने बांद्रा इलाके में स्पेन की एक महिला का बलात्कार करने और उन्हें लूटने के आरोपों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिससे पुलिस के लिए पहचान परेड का कराने का रास्ता साफ हो गया. शुक्रवार को कोर्ट में उसकी पेशी होगी.

बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत ने मुहम्मद बादशाह मुहम्मद इस्माइल अंसारी नाम के इस 30 वर्षीय व्यक्ति को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा. अंसारी पर बांद्रा के पेरी क्रास रोड स्थित ‘पेरिडॉट’ भवन की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहने वाली 27 वर्षीय स्पेन की संगीतकार का सोमवार सुबह चाकू की नोक पर कथित रूप से बलात्कार करने और उनके साथ लूटपाट करने का आरोप है.

हालांकि उसने इन आरोपों से इनकार किया है.

मामले के जांचकर्ताओं ने पीड़िता से उसकी शिनाख्त कराने के लिए पहचान परेड कराने के इरादे से इस मामले में अदालत से पुलिस हिरासत की जगह न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी. पीड़िता ने जल्द से जल्द अपने देश रवाना होने की इच्छा जताई है.

Advertisement
Advertisement