मुंबई को शर्मसार करने वाले वांद्रा बलात्कार मामले में एक गिरफ्तारी हुई है. पॉश पेरीक्रॉस रोड इलाके में स्पैनिश महिला से बलात्कार का आरोपी बादशाह अंसारी हिस्ट्री शीटर बदमाश है. तीन दिन पहले ही अभिनेता डीनो मोरिया के घर से चोरी करने के मामले में वह जेल से छूटा था और जेल से बाहर निकलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.