scorecardresearch
 

मुंबई लाए जा रहे हैं लक्षद्वीप से पकड़े गए 28 सोमालियाई लुटेरे

6 फरवरी को लक्षद्वीप में पकड़े गए 28 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई लाया जा रहा है.

Advertisement
X

6 फरवरी को लक्षद्वीप में पकड़े गए 28 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई लाया जा रहा है. इन समुद्री लुटेरों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था.

इनके पास से एक साल से भी ज्यादा समय से बंधक लोगों को भी छुड़ाया गया. पिछले दो महीनों में करीब 52 समुद्री लुटेरों को कोस्ट गार्ड ने पकड़ा है.

Advertisement
Advertisement