scorecardresearch
 

सोमालियाई लूटेरों ने द. कोरियाई जहाज मुक्त किया

दक्षिण कोरिया की एक संवाद समिति ने कहा है कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण किये गये दक्षिण कोरियाई सुपरटैंकर और उसके चालक दल को मुक्त कर दिया है.

Advertisement
X

दक्षिण कोरिया की एक संवाद समिति ने कहा है कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण किये गये दक्षिण कोरियाई सुपरटैंकर और उसके चालक दल को मुक्त कर दिया है.

योन्हप संवाद समिति ने कहा कि साम्हो ड्रीम अब अमेरिका की तरफ जा रहा है. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि वह तुरंत इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते. मंत्रालय ने कहा कि रिहाई होनी थी लेकिन चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा नहीं की जा सकी.

गत अप्रैल में अपहरण किये गये साम्हो ड्रीम जहाज पर करीब 16 करोड़ डालर मूल्य का कच्चा तेल लदा था. इस जहाज पर चालक दल के 24 सदस्य तैनात हैं. योन्हप ने कहा कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement