उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव भ्रष्टाचार को लेकर एक टिप्पणी से विवादों में घिर गये हैं. विवाद बढ़ता देखकर उन्होंने सफाई दे डाली है.
शिवपाल यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि वे हर तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. अब उन्होंने कहा है कि हर किसी को ईमानदार होना चाहिए.
दरअसल, शिवपाल यादव ने गुरुवार को एटा में जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को नसीहत देने के अंदाज में यहां तक कह डाला, ‘मैंने तो उसी दिन पीडब्लूडी वालों से खुलेआम कह दिया था कि अगर मेहनत करोगे, तो थोडी-बहुत चोरी कर सकते हो, मगर डकैती नहीं डालोगे, सही है न...’
उन्होंने कहा, ‘अगर मेहनत करोगे, जी लगाओगे, इन्हें मीठा पानी दोगे तो थोड़ी बहुत चोरी कर सकते हो. यहां अखबार वाली बात नहीं है कि कह दो कि मंत्री जी ने कह दिया कि चोरी कर लो.’
शिवपाल यादव की बात सुन कर बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि भौचक रह गये और इसी बीच मौके पर तैनात कैमरों पर नजर पड़ने पर उन्होंने कैमरे बंद करवा दिया.