scorecardresearch
 

मुद्रास्फीतिक चिंताओं से सेंसेक्स 148 अंक टूटा

खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी से निवेशकों में ब्याज दर संबंधी चिंताओं के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 148.45 अंक टूटकर 16,936.89 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 175 अंक की गिरावट के साथ 16,911.85 पर खुला.

Advertisement
X
बांबे स्टाक एक्सचेंज
बांबे स्टाक एक्सचेंज

खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी से निवेशकों में ब्याज दर संबंधी चिंताओं के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 148.45 अंक टूटकर 16,936.89 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 175 अंक की गिरावट के साथ 16,911.85 पर खुला.

कारोबार के दौरान यह 340 अंक से अधिक या 16,744.99 अंक तक लुढ़क गया हालांकि बाद में इसमें सुधार आया और अंतत: गिरावट 148 अंक की रही. सेंसेक्स में बुधवार 337.05 अंक की मजबूती आई थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.27 अंक टूटकर 5,091.90 अंक पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान यह 5,033.95 अंक गिरा था.

खाद्य मुद्रास्फीति आठ अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 10.60 प्रतिशत हो गई जो पूर्व सप्ताह में 9.32 प्रतिशत थी. विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 25 अक्‍टूबर को नीतिगत समीक्षा में ब्याज दरों में और वृद्धि की आशंका ने बाजार को प्रभावित किया. भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने की अपनी कोशिश के तहत मार्च 2010 के बाद ब्याज दरों में दर्जन भर बार वृद्धि कर चुका है. इसका असर कंपनियों की आय पर पड़ा है.

Advertisement

एशियाई क्षेत्र में शेयर बाजारों के कमजोरी में बंद होने तथा यूरोप में मंद शुरुआत से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. यूरो क्षेत्र ऋण संकट को लेकर क्षेत्र के नेताओं में मतभेदों का असर यूरोपीय शेयर बाजारों पर देखा गया. घरेलू स्तर पर दीवाली के चलते वायदा व विकल्प अनुबंध दो दिन पहले 25 अक्तूबर को ही समाप्त हो रहे हैं. इसका भी बाजार पर असर पड़ा.

इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्युरिटीज के हेड रिसर्च मिलन बाविशी ने कहा, 'फिलहाल बाजार आर्थिक वृद्धि दर चुनौतियां', यूरोप के घटनाक्रम तथा त्रैमासिक परिणामों से संचालित हो रहे हैं.' वहीं बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, 'अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिली जुली खबरों से न केवल वैश्विक बल्कि घरेलू बाजार में खासा उतार चढाव देखने को मिल रहा है.'

एशियाई में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व ताइवान के शेयर बाजारों में गिरावट आई. बीएसई के सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 22 हानि के साथ व शेष आठ लाभ के साथ बंद हुए.

बिकवाली दबाव के कारण एचडीएफसी का शेयर 4.27 प्रतिशत, जयप्रकाश का 3.49 प्रतिशत, डीएलएफ 3.34 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.89 प्रतिशत, टाटा पावर का 2.59 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का 2.39 प्रतिशत, हिंडाल्को का 2.27 प्रतिशत, भेल का 1.97 प्रतिशत, टाटा मोटर्स का 1.90 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प का 1.84 प्रतिशत, कोल इंडिया का 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 1.27 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.29 प्रतिशत, एलएंडटी का 1.04 प्रतिशत, आईटीसी का 0.94 प्रतिशत व रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.46 प्रतिशत टूटा.

Advertisement

इसके विपरीत टाटा स्टील, जिंदल स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एसबीआई व इन्फोसिस लाभ के साथ बंद हुए.

Advertisement
Advertisement