फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एकमात्र टी-20 मैच और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए.
बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा कि वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे.
कंधे के आपरेशन के बाद सहवाग टेस्ट श्रृंखला के बीच में टीम में जुड़े थे. अब उनके कान में संक्रमण हो गया है जबकि ईशांत के बायें टखने में चोट है.
बीसीसीआई के बयान में कहा गया कि सहवाग के बायें कान में 24 जुलाई 2011 को संक्रमण हो गया है. उनकी हालत में सुधार है लेकिन उनके सिर में लगातार दर्द हो रहा है. ईएनटी विशेषज्ञ ने कहा है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह और लगेंगे.
इसमें कहा गया कि सहवाग दाहिने कंधे के आपरेशन के बाद तेजी से ठीक हो रहे थे. थ्रोइंग और गेंदबाजी फिटनेस के लिये वह रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 67 गेंद पर 33 रन बनाने वाले सहवाग मैदान पर दाहिने कंधे को मसलते और फिजियो आशीष कौशिक की मदद लेते नजर आये.
मई में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद सहवाग का आपरेशन हुआ था. इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें टीम का 17वां सदस्य बनाया गया था और वह एक पखवाड़े बाद टीम से जुड़े थे.