सत्यसाईं बाबा के निधन की खबर से आंध्रप्रदेश के उत्तरी गोदवरी जिले में सत्य साईंबाबा मंदिर में उनके श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
सत्यसाईंबाबा के कट्टर भक्त पी लक्ष्मी ने कहा कि हमें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी मृत्यु हो गयी. हम कुछ चमत्कार की आस लगाए हैं कि वह लौट सकते हैं और हमें आर्शीवाद दे सकते हैं. एम रामाराव ने कहा कि हालांकि वह उनके भक्त नहीं हैं लेकिन उनके परोपकार के संदेश से वह आकषिर्त हैं.
अब भी कई श्रद्धालु उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पुट्टपर्थी जा रहे हैं. एक किसान ए रंगाराव ने कहा कि सत्य साईंबाबा को बहुत बहुत धन्यवाद कि पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में पेयजल योजना साकार हो सकी.