भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एशियाई खेलों की टेनिस महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए हांगकांग की चेन विंग याउ वेनिसी को हराया.
सानिया ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में हांगकांग की खिलाड़ी को सिर्फ 50 मिनट में 6-1, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. चेन विंग के पास दुनिया की 166वें नंबर की खिलाड़ी सानिया का कोई जवाब नहीं था और भारतीय खिलाड़ी को जीत दर्ज करने के लिए किसी भी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी. सानिया ने पहले सेट में तीन जबकि दूसरे सेट में भी इतनी ही बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी.
हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने जोरदार शुरुआत करते हुए विरोधी की सर्विस दो बार तोड़कर पहले सेट में 4-0 की बढ़त बनाई. उन्होंने इसके बाद 5-1 के स्कोर पर एक बार फिर चेन की सर्विस तोड़कर पहला सेट 27 मिनट में अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट में तो सानिया पूरी तरह छाई रही और उन्होंने इसे केवल 23 मिनट में जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. सानिया अगले दौर में छठी वरीय हांगकांग की शुआई झांग और नेपाल की मल्लिका राणा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.