भारतीय मूल के विवादित लेखक सलमान रश्दी का भारत आने की खबरों पर विरोध जारी है.
इसी सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृहमंत्री पी चिदंबरम से मंगलवार को मुलाकात की. बताया जा रहा है कि गहलोत ने चिदंबरम से मुलाकात कर कहा है कि रश्दी के भारत आने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गहलोत ने कहा कि सलमान रश्दी को भारत नहीं आना चाहिए. सलमान रश्दी को जयपुर में साहित्य सम्मेलन में शरीक होने के लिए भारत आना है.