scorecardresearch
 

जकार्ता में साइना का प्रदर्शन संतोषजनक: गोपीचंद

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित पद्मश्री पुलेला गोपीचंद ने भारतीय स्टार साइना नेहवाल के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि साइना को बेहद मामूली चोटें हैं, लेकिन वह बिलकुल ‘फिट’ है.

Advertisement
X

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित पद्मश्री पुलेला गोपीचंद ने भारतीय स्टार साइना नेहवाल के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि साइना को बेहद मामूली चोटें हैं, लेकिन वह बिलकुल ‘फिट’ है.

गोपीचंद ने कहा कि साइना ने चीन की वांग यिहान के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और बेहद करीबी खिताबी संघर्ष में पराजित हुई.

जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में ‘हैट-ट्रिक’ से चूकी साइना के कोच गोपीचंद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘जकार्ता में खिताबी मुकाबले में साइना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और वह बेहद करीबी संघर्ष में चीनी खिलाड़ी से पराजित हुई हैं’.

विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए ‘स्कर्ट’ जरूरी करने संबंधी नियम को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को क्या पहनना है और क्या नहीं, यह खुद उन्हें ही तय करना होगा. ‘साइना नेहवाल के बाद बैडमिंटन का अगला विश्व स्तरीय खिलाड़ी कौन’, इस सवाल के जवाब में गोपीचंद ने कहा कि पी कश्यप और अनुराग ठक्कर जैसे कई खिलाड़ी इस पंक्ति में हैं और यदि इन्हें सही प्रशिक्षण और कोच मिले, तो ये भी विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश को बेहतरीन खिलाड़ी देने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर विदेशी प्रशिक्षकों की सेवाएं लेनी चाहिए. स्थानीय खिलाड़ियों को यदि उचित प्रोत्साहन और प्रशिक्षण मिले, तो वे भी आगे आ सकते हैं. राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य बैडमिंटन अकादमी के लिए नौ से 12 वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए यहां आए गोपीचंद ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी समीर, सौरभ एवं अनुराग ठक्कर ने हाल ही अंतरराष्ट्रीय बेडमिंटन में कदम रखा है और उन्हें उम्मीद है कि ये सभी विश्व स्तर पर नाम रौशन करेंगे. ये तीनों मध्यप्रदेश की खोज हैं. गोपीचंद ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्वालियर में संचालित बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों की प्रतिभा संवारने के लिए अच्छा इंतजाम किया है. इस तरह के प्रशिक्षण केन्द्र जिला एवं तहसील स्तर पर भी खुलने चाहिए.

Advertisement
Advertisement