scorecardresearch
 

सायना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारी

गत चैम्पियन भारत की सायना नेहवाल को फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वह इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक से भी चूक गईं.

Advertisement
X

गत चैम्पियन भारत की सायना नेहवाल को फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वह इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक से भी चूक गईं.

यहां 2009 और 2010 में खिताब जीतने वाली चौथी वरीय सायना ने 21 - 12, 21 - 23, 14 - 21 की शिकस्त के दौरान मैच प्वाइंट भी गंवाया. उन्होंने काफी गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.

एक घंटे से अधिक चले मुकाबले के पहले गेम में सायना ने वैंग की कई गलतियों, दिशाहीन शाट और अपने दमदार स्मैश की मदद से आसान जीत दर्ज की. वैंग ने पहले गेम में 12 सहज गलतियां की.

चीनी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की लेकिन वह फिर भी लगातार गलतियां करती रहीं. सायना ने इसके बाद जल्दबाजी दिखाकर विरोधी खिलाड़ी को मौका दिया. भारतीय खिलाड़ी ने 10 सहज गलतियां की और उनके स्मैश भी दिशाहीन रहे.

Advertisement

वैंग ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरे गेम में 11 - 8 की बढ़त बना ली. उन्होंने इसके बाद 17 - 14 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 20 - 19 कर दिया. सायना को इस तरह मैच प्वाइंट मिला लेकिन वैंग ने 21 - 21 पर स्कोर बराबर करने के बाद 23 - 21 के स्कोर पर गेम अपने नाम कर लिया. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरूआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली और एक समय स्कोर 9 - 9 से बराबर था. इसके बाद वैंग ने जोरदार खेल दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहंी दिया और निर्णायक गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Advertisement