scorecardresearch
 

शाहरुख के साथ फिल्मों में काम करना चाहती है साइना

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का अभी पूरा ध्यान अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों पर लगा है लेकिन यदि उन्हें भविष्य में मौका मिलता है तो वह अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का अभी पूरा ध्यान अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों पर लगा है लेकिन यदि उन्हें भविष्य में मौका मिलता है तो वह अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं.

दुनिया में पांचवें नंबर की इस खिलाड़ी ने खेल से इतर अपनी परेशानियों और बालीवुड को लेकर अपने सपने पर भी बात की. साइना ने कहा कि शाहरुख उनका पसंदीदा अभिनेता है और वह उनके साथ काम करना चाहती हैं लेकिन उन्हें यह भी आभास है कि जब तक वह फिल्मों की तरफ रुख करेंगी तब तक ‘किंग खान’ उम्रदराज हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे आज से कुछ वर्षों बाद बॉलीवुड में काम करने की पेशकश मिलती है तो मैं उसमें भाग्य आजमाने की कोशिश करूंगी.’ साइना ने कहा, ‘किसी भी किशोरी की तरह मुझे भी फिल्में, आइसक्रीम और बाहर घूमना पसंद था लेकिन ट्रेनिंग के कारण यह सब संभव नहीं होता था.’

उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में जब शुरुआती दिनों में वह विदेशों में रहती थी तो घर में फोन करना भी उनके लिये काफी महंगा पड़ता था. लेकिन, ‘अब मुझे खुशी है कि मैं अपने माता पिता और कोच साथ में ले जा सकती हूं.’ साइना ने कहा कि यदि भारत को सफल खिलाड़ी पैदा करने हैं तो भारतीय बच्चों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement