बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन तथा बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 करोड़ रुपये दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस राशि का चेक प्रदान किया गया.
बिहार विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन की ओर से तथा बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष शशि शेखर शर्मा ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमश दस करोड़ रूपये एवं एक करोड़ रुपये की राशि का चेक भेंट किया.
यादव ने मुख्यमंत्री को बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन की उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा कि इस कारपोरेशन की स्थापना वर्ष 2006 में हुयी थी. चालू वित्त वर्ष में इस निगम की आमदनी 400 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि बिवरेज कारपोरेशन अपनी आय से 10 करोड़ रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये आज समर्पित कर रहा है जो कि कारपोरेशन के लिये गौरव का विषय है.
मुख्यमंत्री ने बेवरेज कारपोरेशन की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि राज्य के सभी निगम एवं निकाय बेहतर कार्य करेंगे और मुनाफा कमाकर राज्य को सुदृढ बनायेंगे.
बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष शशि शेखर शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाउसिंग बोर्ड घाटे में चल रहा था और अब बोर्ड ने अपने सभी ऋण को चुकता कर लिया है और यह लाभ की स्थिति में है.