scorecardresearch
 

दिल्ली: रोडरेज मामले में पायलट को मिली जमानत

राष्ट्रीय राजधानी के टोनी बाजार में रोडरेज से जुड़ी घटना में कथित तौर पर एक होटल के प्रबंधक को कुचलने वाले पायलट को जमानत पर छोड़ दिया गया.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी के टोनी बाजार में रोडरेज से जुड़ी घटना में कथित तौर पर एक होटल के प्रबंधक को कुचलने वाले पायलट को जमानत पर छोड़ दिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेट एयरवेज के पायलट विकास अग्रवाल को पुलिस हिरासत से छोड़ दिया गया, क्योंकि उसके खिलाफ जमानती धारा में आरोप दर्ज थे. गौरतलब है कि खान मार्केट के एक इतालवी रेस्तरां के प्रबंधक राजीव जौली की मंगलवार को उस समय मौत हो गई थी, जब वाहनों की टक्कर के बाद हुई बहस के दौरान पायलट ने उसे कथित तौर पर कार से कुचल दिया था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार की टक्कर के बाद जौली अपनी कार से बाहर निकले और पायलट से बहस करने लगे और उसे पीटा. जौली और अग्रवाल दोनों की आयु 37 वर्ष बतायी गई है.

बहरहाल, पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस पर पायलट के खिलाफ सख्त धारा के तहत आरोप नहीं दर्ज करने का दबाव था हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है. अधिकारियों के अनुसार, ऐसा लगता है कि अग्रवाल ने यह जानबूझ कर नहीं किया.{mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जौली नीचे गिर गए. कार और पैदल चलने के लिए बनाये गए पथ के बीच काफी कम जगह थी, जहां जौली खड़े थे. इसके कारण उनके शरीर का दाहिला हिस्सा घायल हो गया. ऐसा लगता है कि इस प्रकार गिरने के कारण उनकी मौत हो गई.’’

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में विस्तृत फारेंसिक जांच की जायेगी, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या अग्रवाल ने जानबूझकर कार चढ़ाई या यह दुर्घटनावश हुई.

Advertisement
Advertisement