दिल्ली में एक कार चालक को सरेआम कुचल कर मार डालने का वाकया सामने आया है. आरोप एक निजी एयरलाइंस के पायलट पर लगा है. वाकया दिल्ली के खान मार्केट का है. बताया जा रहा है कि फोर्ड आईकन कार की एक आई टेन कार से टक्कर हो गई. फोर्ड आईकन में पायलट सवार था जबकि आई टेन में एक होटल का मैनेजर.