scorecardresearch
 

दिल्‍ली में रफ्तार के कहर का शिकार बना मासूम

बीती रात दिल्ली में एक बच्चा रफ्तार और नशे के कहर का शिकार बन गया. राजधानी के गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार रात करीब 11 बजे एक 7 साल के बच्चे को वैगनआर कार ने कुचल दिया.

Advertisement
X
दिल्‍ली
दिल्‍ली

दिल्ली में एक बच्चा रफ्तार और नशे के कहर का शिकार बन गया. राजधानी के गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार रात करीब 11 बजे एक 7 साल के बच्चे को वैगनआर कार ने कुचल दिया. बच्चे की अस्पताल ले जाते समय ही बीच रास्ते में मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि करीब 7 साल का हेमंत अपने परिवार के साथ शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था. रॉन्ग साइड से आ रही एक वैगनआर कार ने हेमंत को टक्कर मार दी. उसके परिजन उसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले गए, मगर रास्ते में ही हेमंत ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद कार का ड्राइवर भागने लगा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इसी दौरान गाड़ी में बैठे सभी लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

बच्चे के परिजनों का आरोप है कि गाड़ी में सवार सभी लोग नशे में धुत थे. गाड़ी में शराब की बोतलें भी पाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement