scorecardresearch
 

महंगा हो सकता है आईसीआईसीआई का होम लोन

देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा आईसीआईसीआई बैंक अपने आवास ऋण पर ब्याज दर को आधा फीसद बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर सकता है.

Advertisement
X

देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा आईसीआईसीआई बैंक अपने आवास ऋण पर ब्याज दर को आधा फीसद बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर सकता है.

बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि इस आशय की घोषणा जल्द हो सकती है. प्रस्तावित योजना के तहत आवास ऋण के ग्राहकों को पहले साल 8.5 प्रतिशत का ब्याज देना होगा, जबकि दूसरे साल उन्हें 9.5 फीसद का ब्याज देना होगा. जबकि तीसरे साल उन्हें बैंक की आधार दर पर 1.75 फीसद अधिक का ब्याज देना होगा.

फिलहाल पहले साल बैंक आवास ऋण पर 8.25 प्रतिशत तथा दूसरे साल 9.25 प्रतिशत का ब्याज लेता है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी आधार दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 फीसद कर दिया है. नई दर बुधवार से प्रभावी हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement