scorecardresearch
 

नीतीश सरकार में रामाधार सिंह की वापसी होगी

बीते मई महीने में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाधार सिंह की नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री के रूप में वापसी होगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बीते मई महीने में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाधार सिंह की नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री के रूप में वापसी होगी.

राजभवन सूत्रों ने बताया कि आगामी शुक्रवार को राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल देवानंद कुंवर, रामाधार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलायेंगे.

मुख्यमंत्री ने इससे पहले राजभवन को अपने निर्णय के बारे में अवगत करा दिया कि वह सिंह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं.

रामाधार सिंह पर 1992 में सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. नीतीश सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री रहे रामाधार सिंह ने बीते 19 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था. 1995 से औरंगाबाद की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें फरार घोषित कर रखा था और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर काफी हो हल्ला मचाया था. इसके बाद रामाधार ने अपना इस्तीफा दे दिया था. बाद में 26 मई को उन्होंने स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. तीन जून को बाद में अदालत ने उन्हें नियमित जमानत दे दी थी.

Advertisement
Advertisement