scorecardresearch
 

रामदेव पर हमला लोकतंत्र पर धब्बा: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा रामदेव पर ‘हमला’ करने के लिये कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा लगा दिया है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा रामदेव पर ‘हमला’ करने के लिये कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा लगा दिया है.

भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राजघाट में धरने के दौरान कहा ‘गृहमंत्री पी चिदंबरम ने जनरल डायर की जगह ले ली जिसने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जलियावाला बाग में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों की हत्या कर दी थी.’

उन्होंने कहा, ‘शनिवार की घटना ने देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा लगा दिया है. क्या लोगों को प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है. चिदंबरम देश के नये डायर हैं.’

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट के समक्ष भाजपा नेताओं ने सत्याग्रह शुरू किया. इनमें पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, वरिष्ठ पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद तथा अन्य अनेक नेता शामिल हैं. सत्याग्रह में इस मुद्दे को लेकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि गृहमंत्री 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और कहा, ‘इस व्यक्ति ने काफी धन बनाया है. वह ए राजा द्वारा बजाये जाने वाले बैंड के मास्टर हैं.’

गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे कल रात की घटना की वास्तविकता को देश भर के लोगों को बताये. भाजपा अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह का नाम लिया बिना कहा कि कांग्रेस महासचिव ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बारे में सम्मान के साथ बाते कहीं लेकिन बाबा रामदेव जैसे महात्मा के खिलाफ लाठीचार्ज का आदेश दिया.

इस मौके पर आडवाणी ने कहा कि भाजपा का राजघाट का धरना और बड़ा हो सकता था लेकिन पुलिस ने केवल 250 लोगों को अनुमति दी. उन्होंने वर्तमान सत्ता की आपातकालीन दिनों से तुलना की.

आडवाणी ने कहा, ‘यदि वर्ष 1975 देश के लिये अहम पड़ाव रहा तो वर्ष 2011, 12, 13 और 14 भी ऐसे हो सकते हैं. भारत के लोग इस अत्याचार को सहन नहीं करेंगे.’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रामदेव उत्तर प्रदेश में अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहते थे लेकिन समान कारणों से ही उन्हें यह अनुमति नहीं दी गई.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार रामदेव की प्रशंसा कर रही थी ताकि वह उसके जाल में फंस जाये.

Advertisement

इस बैठक में भ्रष्टाचार और कांग्रेस नीति संप्रग सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ गांव, तहसील, जिला और ब्लाक स्तर पर भी शाम से 24 घंटे का सत्याग्रह करने का फैसला किया गया.

Advertisement
Advertisement