झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रमुख बाबू लाल मरांडी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आधी रात को कार्रवाई करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.
मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कृत्य बिल्कुल ही गलत है.
उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले दागने या बल का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं थी. मैं कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के ऐसे कदम का कभी समर्थन नहीं करूंगा.’ पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई कर अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को रामलीला मैदान से हटाया था.