scorecardresearch
 

राजीव गांधी के कातिलों को फांसी के इंतजार में पुलिस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तीन हत्यारों की दया याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस दोषियों को फांसी देने के लिए प्रदेश के राज्यपाल के आदेश का इंतजार कर रही है.

Advertisement
X
राजीव गांधी
राजीव गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तीन हत्यारों की दया याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस दोषियों को फांसी देने के लिए प्रदेश के राज्यपाल के आदेश का इंतजार कर रही है.

सहायक पुलिस महानिदेशक (जेल) एस के डोगरा ने बताया, ‘हम राज्यपाल के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.. यही प्रक्रिया है. एक बार हमें आदेश मिलने के बाद हम फांसी की तैयारी करेंगे. इसे वेल्लोर में अंजाम दिया जाएगा.’ डोगरा ने कहा कि आम तौर पर आदेश मिलने के बाद सातवें दिन इसे अंजाम दिया जाता है, लेकिन उस दिन रविवार नहीं होना चाहिए.

उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में प्रतिबंधित गुट लिट्टे के सदस्यों मुरुगन, संथन, पेरारिवालन और नलिनी को मौत की सजा सुनाई थी. न्यायालय ने बाद में नलिनी की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलते हुए बाकी तीनों की सजा की पुष्टि की थी.

Advertisement

इस तीनों की दया याचिका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हाल ही में खारिज कर दिया था.

तीनों के वकील पुगाझेंडी ने कहा, ‘हम अदालत में दोबारा अपील दायर करने वाले हैं.’ हालांकि वकील ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि दोबारा अपील किस आधार पर दायर की जाएगी.

इस बीच एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि मुख्यमंत्री जयललिता को तीनों को बचाने का मामला केंद्र के समक्ष उठाना चाहिए क्योंकि ‘श्रीपेरंबदूर में जो कुछ हुआ, तीनों उसमें शामिल नहीं थे.’

Advertisement
Advertisement