आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिखाया है. अपने टीम वर्क और बेहतरीन प्लानिंग की बदौलत स्टूडेंट्स ने एक ऐसी कार बनाई है जो लंदन में दिल्ली का नाम रोशन करेगी. इस कार को फॉर्मूला रेसिंग कार की तर्ज पर डिजाइन किया गया है.
इस कार की खास बात ये है कि ये कार अब आईआईटी दिल्ली का डंका लदंन में बजाने जा रही है. ये कार अब लंदन के इंटरनेशनल फार्मूला स्टूडेंट यू.के. 2012 रेसिंग में दौड़ेगी. आईआईटी दिल्ली के छात्र शिवम के अनुसार कार में कई फीचर्स है जैसे एजस्टेबल ब्रेक, मफलर, बैटरी सिक्युरिटी, कंफर्ट.
फार्मूला रेसिंग की तर्ज पर इस कार को एडवांस तकनीक के साथ बनाया गया है. लाइट वेट बॉडी, एडजेस्टेबल ब्रेक, बेहतरीन स्पीड कंट्रोलर से लैस इस कार में कई और बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.
इस कार को बनाने में आईआईटी स्टुडेंट्स को तीन साल लगे और 17 आईआईटी छात्रों ने कड़ी मेहनत के बाद इसे अमली जामा पहनाया.