scorecardresearch
 

आरएसएस, गडकरी, आडवाणी के त्रिफला चूरन से मोदी को तकलीफ: बाल ठाकरे

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे बीजेपी में जारी आतंरिक गुटबाजी से काफी चिंतित हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में ठाकरे ने कहा है कि मोदी का बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा नहीं लेना चौंकाने वाली घटना है.

Advertisement
X
मोदी
मोदी

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे बीजेपी में जारी आतंरिक गुटबाजी से काफी चिंतित हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में ठाकरे ने कहा है कि मोदी का बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा नहीं लेना चौंकाने वाली घटना है.

ठाकरे ने लिखा है कि आरएसएस, गडकरी और आडवाणी ने त्रिफला चूरन बनाया है जिससे सबसे ज्यादा तकलीफ नरेंद्र मोदी को हो रही है.

मोदी नवरात्र का हवाला देकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए लेकिन क्या इस पर विश्वास किया जा सकता है.

गुजरात, बीजेपी के लिए एक प्रयोगशाला है लेकिन जब प्रयोगशाला में मिश्रण गलत हो तो धमाका होता है और फिर हादसा हो जाता है. अब कौन सा धमाका होगा ये अभी बताना मुश्किल है.

ठाकरे ने आगे लिखा है कि कांग्रेस में आग जहां शांत हो रही है वहीं बीजेपी में आग तेजी से पकड़ रही है. एक मित्र पक्ष होने के नाते बीजेपी में आपसी कलह की खबर महज अफवाह रहे यही अच्छा है.

Advertisement
Advertisement