पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ‘सत्ता के केंद्रीकरण’ के लिए बुधवार को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार संविधानसम्मत संघ की भावनाओं के खिलाफ है.
बादल ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने सत्ता को पूरी तरह केन्द्रीकृत कर दिया है जो हमारे संविधान में बताए गए संघ की भावनाओं के पूरी तरह खिलाफ है.’
उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार जनसमूह से सीधे संपर्क में रहती है और आम लोगों के कल्याण के लिए ज्यादा जवाबदेह है, इसलिए राज्यों को ज्यादा शक्तियां दी जानी चाहिए.’ बादल ने दावा किया कि केंद्र सरकार की ‘गलत’ नीतियों के कारण पंजाब जैसे राज्य सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.