scorecardresearch
 

दो कांग्रेसी विधायक शामिल होंगे तृणमूल में

कांग्रेस के दो विधायक जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे और अगले हफ्ते होने वाले मंत्रिमंडलीय फेरबदल में उन्हें ममता बनर्जी की सरकार में शामिल किया जा सकता है. दोनों पूर्व गठबंधन सहयोगियों के बीच इसे नए संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस इंडिया
कांग्रेस इंडिया

कांग्रेस के दो विधायक जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे और अगले हफ्ते होने वाले मंत्रिमंडलीय फेरबदल में उन्हें ममता बनर्जी की सरकार में शामिल किया जा सकता है. दोनों पूर्व गठबंधन सहयोगियों के बीच इसे नए संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने कहा, ‘दो विधायक हुमायूं कबीर और कृष्णेंदु चौधरी के 20 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.’ इस पर त्वरित प्रतिक्रिया जताते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘इससे स्पष्ट हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा बंगाल में कांग्रेस को तोड़ना है.’

भट्टाचार्य ने कहा, ‘लेकिन रेजीनगर सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस मुर्शिदाबाद में अपने संगठन की शक्ति को साबित करेगी.’ भट्टाचार्य के आरोपों पर मुकुल राय ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, ‘‘मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा. हमें जो कहना होगा वह उपयुक्त समय पर कहेंगे.’

रेजीनगर से कांग्रेस विधायक कबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 21 नवंबर को संभावित कैबिनेट फेरबदल में उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा. मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस सचिव कबीर ने कहा, ‘ममता दी के साथ बैठक में उन्होंने मुझसे कहा कि अपने निर्णय से 16 नवंबर तक अवगत करा दें. कैबिनेट फेरबदल में उन्होंने मुझे जगह देने का आश्वासन दिया है.’

Advertisement

कबीर ने बताया, ‘कांग्रेस में सभी पद छोड़ने के बाद 20 नवंबर को मैं औपचारिक तरीके से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाउंगा.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक के तौर पर वह इस्तीफा दे देंगे और रेजीनगर से टीएमसी की टिकट पर फिर से चुनाव लड़ेंगे.

सुधारों के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने सितंबर में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार से अपना नाता तोड़ लिया था. मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के एक धड़े पर उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए कबीर ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी के साथ संबंधों में तनाव आने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया था जिन्होंने इस वर्ष अगस्त में उन्हें कथित रूप से निर्माण व्यवसाय से बाहर कर दिया था.

मंत्री बनने की संभावना पर कृष्णेंदु चौधरी ने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे वह मंत्रिमंडल में शामिल करती हैं.’ चौधरी ने घोषणा की थी कि वह 20 नवंबर को टीएमसी में शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement