ओस्लो में चीनी दूतावास पर लोकतंत्र समर्थकों ने प्रदर्शन किया. वह नोबेल पुरस्कार विजेता लिउ श्याओबो को रिहा करने की मांग कर रहे थे.
करीब 100000 हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को देने का प्रयास लेकिन पुलिस ने विफल कर दिया और उन्हें दूतावास के प्रवेश द्वार से खदेड दिया.
नोबेल पुरस्कार 10 दिसंबर को दिये जाने हैं. सम्मान में लिउ की कुर्सी खाली रहेगी. 1936 के बाद यह पहला मौका होगा जब शांति का पुरस्कार प्रदान नहीं किया जा सकेगा.