scorecardresearch
 

छह देशों ने नोबेल पुरस्कार समारोह में भाग लेने से किया इंकार

छह देशों ने नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में अपने राजदूतों को भेजने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
X

छह देशों ने नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में अपने राजदूतों को भेजने से इंकार कर दिया है.

इस बार शांति के लिए नोबेल पुरस्कार चीन की एक जेल में बंद चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता लियू शियाबाओ को दिया जाना है.

नोबेल इंस्टीट्यूट के निदेशक गेयर लुंडैस्टैड ने बताया, ‘36 देशों के प्रतिनिधि हमारा निमंत्रण स्वीकार कर चुके हैं. 16 ने जवाब नहीं दिया और छह देशों ने भाग लेने से इंकार कर दिया.’ उन्होंने बताया, ‘इन छह देशों के नाम चीन, रूस, कजाकिस्तान क्यूबा, मोरक्को और इराक हैं.’

Advertisement
Advertisement