राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र को दशहरे की शुभकामनाएं दी.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने कहा, ‘दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के पारंपरिक उल्लास के लिए मनाया जाता है. उम्मीद है यह त्योहार हमारे राष्ट्र की समृद्धि और शांति के लिए हमें काम करने के लिए प्रेरित करे.’ इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दशहरा और दुर्गापूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और जिंदगी में अच्छे काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाने वाले होंगे.
लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी इस अवसर पर लोगों से सभी प्रकार की बुराइयों को छोड़ने और आपसी सद्भाव और सामुदायिक प्रेम को बढ़ावा देने की अपील की.