कहते हैं कि मैसूर की रौनक देखनी हो, तो वहां दशहरे में जाना चाहिए. यह बात सच भी है. इन दिनों पूरा मैसूर शहर रोशनी से जगमगा रहा है. खासकर इसका किला रोशन हो रहा है. दशहरे के दिन मां चामुंडेश्वरी की हाथियों के जुलूस पर शानदार सवारी की तैयारी है.