भारत को अगले महीने के आस्ट्रेलिया दौरे से पहले करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पसली में फ्रेक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला और आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए.
प्रवीण को पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे से बाहर किया गया था लेकिन आज पता चला कि उनकी पसली में फ्रेक्चर है और उन्हें ठीक होने में एक महीने से अधिक समय लगेगा. बीसीसीआई ने कहा, ‘प्रवीण कुमार का कल स्कैन कराया गया. पता चला है कि उनकी पसली में फ्रेक्चर है.’
बीसीसीआई ने कहा गया, ‘वह पांच-छह सप्ताह में ठीक हो जायेंगे लिहाजा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखा गया है.’ अभिमन्यु मिथुन ने मौजूदा वनडे श्रृंखला में प्रवीण की जगह ली है जबकि आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये उनके विकल्प की घोषणा सोमवार को की जायेगी.
बोर्ड ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया दौरे के लिये उनके विकल्प का ऐलान पांच दिसंबर को होगा जब चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे के लिये अहमदाबाद में टीम चुनेंगे.’ प्रवीण को 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में दर्द महसूस हुआ था जिसके बाद उन्होंने दो सप्ताह का ब्रेक लिया था. इसके बाद उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मेरठ में उत्तर प्रदेश के लिये रणजी मैच खेला जिससे उनकी समस्या और बढ गई.
कटक में आज पहले वनडे से पूर्व भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि प्रवीण को मामूली चोट है. इस पूरे सत्र में प्रवीण फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. वह टेनिस एलबो के कारण विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनकी एड़ी में चोट लगी थी .