scorecardresearch
 

उत्तरी कश्मीर में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार सुबह एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार सुबह एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के इकबाल बाजार में सिपाही मंजूर अहमद की बंदूकधारी ने सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर काफी नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.

कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात अहमद रात को सोपोर में अपने संबंधी के निवास पर रुके हुए थे. पिछले तीन दिनों के अंदर गोली मारे जाने की यह दूसरी घटना है. आतंकवादियों ने सोमवार को सोपोर के एक व्यापारी को गोली मार दी थी.

Advertisement
Advertisement