सोमालिया के समुद्री लुटेरों का कहर इस बार भारत पर टूटा है. मुसीबत में हैं आठ जहाज और मुश्किल में फंसी हैं 140 जिंदगियां. अनुमान है कि हर बार की तरह इस बार भी समुद्री लुटेरों का मकसद फिरौती वसूलना ही है. जिसके लिए लुटेरों ने जहाज बंधक बना रखा है.