सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम एक बार फिर से 2.50 से 2.54 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. एक माह में यह दूसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए है. नई दरें मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में वृद्धि का फैसला किया है.
उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि देश की सबसे बड़ी ईंधन रिटेलर इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 2.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं. वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) 2.54 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करेगी.
तीसरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) का पेट्रोल मध्यरात्रि से 2.53 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. इससे पहले तीनों कंपनियों ने 15-16 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में 2.94 से 2.96 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. पिछले छह माह में यह सबसे बड़ी मूल्यवृद्धि थी.
आईओसी के पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल 55.87 रुपये लीटर से बढ़कर 58.37 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. एचपीसीएल और बीपीसीएल के पंपों पर रविवार से पेट्रोल 58.39 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
अभी एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का दाम 55.85 रुपये और बीपीसीएल पर 55.86 रुपये प्रति लीटर है. अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 92 डालर प्रति बैरल की उंचाई पर पहुंचने की वजह से पेट्रोल कीमतों में इजाफा किया गया है. सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त कर दिया था. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां कीमतों में वृद्धि से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय से विचार विमर्श करती हैं.