scorecardresearch
 

भाजपा, माकपा ने वृद्धि वापस लेने की मांग की

विपक्षी दलों- भारतीय जनता पार्टी और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने के केंद्र के फैसले को आम आदमी के लिए कठोर और क्रूर झटका करार देते हुए वृद्धि वापस लेने की मांग की है.

Advertisement
X

विपक्षी दलों- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने के केंद्र के फैसले को आम आदमी के लिए कठोर और क्रूर झटका करार देते हुए वृद्धि वापस लेने की मांग की है.

भाजपा ने कहा कि पिछले छह महीने में सातवीं बार की गयी यह वृद्धि सर्वथा अनुचित है और यह आम आदमी को लूटना है तथा सरकार नये साल में लोगों को जो सबसे खराब सौगात दे सकती थी उसने दी है.

माकपा ने अपने प्रदेश इकाइयों को तुरंत इस वृद्धि के खिलाफ विरोध शुरू करने को कहा है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने नई दिल्ली में कहा, ‘यह वृद्धि बिल्कुल ही न्यायसंगत नहीं है. यह कुछ नहीं बल्कि सरकार द्वारा आम आदमी को लूटना है. जिस उत्पाद की कीमत 30 रुपए है उसे 60 रूपए में बेचा रहा है जो शत प्रतिशत करारोपण है. हम इसे वापस लेने की मांग करते हैं.’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वृद्धि के पीछे तेल कंपनियों के नुकसान का कारण बताना सत्य से परे है. उन्होंने कहा, ‘अभी पिछले महीने ही प्रति लीटर तीन रुपए दाम बढ़ाया गया और तेल कंपनियां नुकसान दिखाने के बाद भी लाभ कमा रही हैं और लाभांश दे रही हैं.’

Advertisement

माकपा पोलित ब्यूरो ने कहा कि इस वृद्धि से पता चलता है कि संप्रग सरकार कैसे लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है.

पोलित ब्यूरो ने अपनी सभी प्रदेश इकाइयों से तुरंत इस वृद्धि पर विरोध शुरू करने को कहा है.

Advertisement
Advertisement