scorecardresearch
 

लाभ सबों तक पहुंचे जब भ्रष्टाचार खत्म होगाः नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तरक्की का लाभ सभी लोगों तक तभी पहुंचेगा जब भ्रष्टाचार समाप्त होगा अथवा उसपर काबू पाया जा सके.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तरक्की का लाभ सभी लोगों तक तभी पहुंचेगा जब भ्रष्टाचार समाप्त होगा अथवा उसपर काबू पाया जा सके.

पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में आयोजित दावत-ए-इफ्तार समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि तरक्की का लाभ सभी लोगों तक तभी पहुंचेगा जब भ्रष्टाचार समाप्त होगा अथवा उसपर काबू पाया जा सके.

उन्होंने कहा कि जब हम तरक्की की बात करते हैं तो उसमें यह बात सन्निहित है और इन दिनों पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बना हुआ है.

रमजान के इस पवित्र महीने के अवसर पर वे यही दुआ करेंगे कि बिहार और देश तरक्की करे, आपसी भाईचारा कायम रहे और समाज से भ्रष्टाचार सहित अन्य बुराइयां खत्म हो और सबलोग शरीर के साथ-साथ मन एवं व्यवहार से भी स्वस्थ रहें.

नीतीश ने कहा कि इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस महीने को बहुत ही नियम एवं पवित्रता के साथ बिताते हैं जिसका सभी धर्म को मानने वाले सम्मान करते हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब भारतवासी हैं और एक समाज के अंग हैं और इस तरह की दावत के आयोजन से आपसी मेलजोल और एकदूसरे के प्रति समझ एवं सम्मान बढता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2006 एवं 2007 में इफ्तार का आयोजन किया गया था लेकिन पिछले तीन सालों से इसका नहीं किया जा रहा था क्योंकि वर्ष 2008 में कोशी त्रासदी तथा 2009 एवं 2010 में प्रदेश में सूखे की स्थिति को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था.

मुख्यमंत्री की इस दावत में राज्यपाल देवानंद कुंवर तथा विपक्षी दल राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और गुलाम गौस के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि राज्यपाल तो सरकार एवं राज्य के अभिन्न अंग हैं.

उन्होंने कहा कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष आज के दिन कोई राजनीति नहीं होती, कल वे सत्ता में थे और आज हम सत्ता में हैं. आज के दिन दलगत राजनीति हो या किसी प्रकार का भेदभाव हो सबको मिटाकर ऐसे पवित्र एवं तप के महीने में एक-दूसरे को दावत देते हैं.

मुख्यमंत्री की इफ्तार दावत में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की अनुपस्थित को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा कि दावत तो सभी को दी गयी पर संसद का सत्र चलने के कारण वे संभवत: नहीं आ पाए.

Advertisement

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री, पार्टी विधायक और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह तथा उनकी पार्टी के नेता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement