scorecardresearch
 

2जी स्‍पेक्‍ट्रम: विपक्षी नेताओं को मनाने की कवायद

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले से सरकार की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है. विपक्ष लगातार जेपीसी जांच की मांग कर रहा है, जबकि कांग्रेस इसे नकारती आ रही है. संसद में हंगामा बरपा हुआ है और माना जा रहा है कि रविवार को प्रणब मुखर्जी विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से गतिरोध खत्म करने के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement
X

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले से सरकार की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है. विपक्ष लगातार जेपीसी जांच की मांग कर रहा है, जबकि कांग्रेस इसे नकारती आ रही है. संसद में हंगामा बरपा हुआ है और माना जा रहा है कि रविवार को प्रणब मुखर्जी विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से गतिरोध खत्म करने के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा की कुर्सी तो चली गई, लेकिन इसके बावजूद संसद में गतिरोध बना हुआ है. विपक्षी पार्टियां लगातार मांग कर रही हैं कि इस मामले की जांच जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए. इस वजह से संसद के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र हंगामे की वजह से लगभग ठप हो चुका है.

खबरों के मुताबिक मुमकिन है कि रविवार को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. मुद्दा यही रहेगा कि संसद के दोनों सदनों में चल रहा गतिरोध जल्द से जल्द खत्म किया जाए. हालांकि प्रणव मुखर्जी पहले ही जेपीसी जांच की मांग खारिज कर चुके हैं और जांच के लिए पब्लिक अकाउंट कमिटी पर भरोसा जताया है.{mospagebreak}

माना ये भी जा रहा है कि रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कोर ग्रुप की भी बैठक हो सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हिस्सा ले सकते हैं. इस बैठक में रणनीति तय की जा सकती है कि आखिर पिछले 6 दिनों से संसद में विपक्ष के जेपीसी की मांग पर चल रहे हंगामे को कैसे रोका जाए. कांग्रेस की इस बेचैनी से एक बात तो साफ है कि 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले के दलदल में फंसी सरकार को वो जल्द से जल्द निकालना चाहती है.

Advertisement
Advertisement