scorecardresearch
 

हाफिज सईद जैसे लोगों पर लगाम कसे पाक: भारत

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद जैसे लोगों पर लगाम कसी जाए, क्योंकि उनकी गतिविधियों से दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.

Advertisement
X

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद जैसे लोगों पर लगाम कसी जाए, क्योंकि उनकी गतिविधियों से दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.

विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पाकिस्तान के साथ शांति पहलों के बारे में जानकारी दी लेकिन स्पष्ट किया कि इस्लामाबाद को अपनी सरजमीं से भारत के खिलाफ निशाना साधे आतंकवाद को सिर नहीं उठाने देने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए.

जब निरुपमा से पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक के खबरों में आये इस बयान के बारे में पूछा गया कि पाकिस्तान या भारत के लिए सईद जैसे लोगों पर नियंत्रण करना संभव नहीं है, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए इस तरह के लोगों पर काबू करना संभव है, जो कि दोनों देशों के रिश्ते के लिए सही काम नहीं कर रहे.{mospagebreak}निरुपमा राव ने कहा कि गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान कहा था, भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान सईद की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई करना पाकिस्तान के लिए संभव है. राव ने जी-20 शिखरवार्ता से इतर सिंह-ओबामा की मुलाकात के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए यहां कहा, ‘‘हाफिज सईद के बारे में हमारी चिंताएं बहुत प्रभावी तरीके से पाकिस्तान सरकार को पहुंचा दी गयी हैं और हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान सईद जैसे लोगों के बारे में ध्यान देगा.’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस तरह के लोगों की गतिविधियों पर काबू करना पाकिस्तान के लिए अब भी संभव है, जो कि दोनों देशों के रिश्तों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर रहे.’’

Advertisement
Advertisement