scorecardresearch
 

हाफिज मुद्दे पर चिदंबरम को संतुष्ट करेंगे: मलिक

गृह मंत्री पी चिदंबरम से मिलने के कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि 26/11 हमले के सरगना और जमात-उत-दावा के मुखिया हाफिज सईद के मुद्दे पर वह भारतीय नेता को ‘संतुष्ट’ कर देंगे.

Advertisement
X

गृह मंत्री पी चिदंबरम से मिलने के कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि 26/11 हमले के सरगना और जमात-उत-दावा के मुखिया हाफिज सईद के मुद्दे पर वह भारतीय नेता को ‘संतुष्ट’ कर देंगे.

उन्होंने कहा कि डोजियर की जगह दोनों देश ‘दिलों की अदला बदली’ करेंगे. एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में मलिक ने कहा कि हाफिज सईद एक मुद्दा है और हम चिदंबरम को उस मुद्दे पर भी संतुष्ट कर देंगे. हमें उसमें कोई समस्या नहीं है. नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के बाद किसी भी भारतीय मंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. उम्मीद की जा रही है कि अपनी यात्रा में चिदंबरम लश्कर के संस्थापक सईद के खिलाफ जांच के लिए दबाव डालेंगे.

Advertisement
Advertisement