scorecardresearch
 

26/11 के दोषियों को सजा दे पाक: मीरा शंकर

अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू होने की सूरत में पाकिस्तान को मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement
X
मीरा शंकर
मीरा शंकर

अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू होने की सूरत में पाकिस्तान को मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

शंकर ने हावर्ड कैनेडी स्कूल के विद्यार्थियों से कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ टकराव के खतरे की जगह मेलजोल के संबंध बनाने का इच्छुक है और हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान एक स्थिर, संयमित और समृद्ध देश बने. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बढ़ रहे आतंक के खतरे के बावजूद भारत लगातार अच्छे संबंध बनाने की पहल करता रहा है.

भारत की तरफ से पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की बात करते हुए शंकर ने कहा कि यह बातचीत की पहल पूरी तरह से तभी सार्थक हो सकती जब आतंक से जुड़ी भारत की चिंताओं पर ध्यान दिया जाए और मुंबई हमले के दोषियों को सजा दी जाए.

Advertisement

अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत वहां सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा है और पाकिस्तान को उसकी भूमिका पर शक नहीं करना चाहिए.

चीन के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा करते हुए शंकर ने कहा कि दोनों देशों के राजनीतिज्ञ सीमा विवाद का हल ढ़ूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही दोनों देशों ने इस दिशा में ज्यादा तरक्की नहीं की है मगर अपनी सीमाओं पर शांति बनाए रखा है.

उन्होंने वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे भारत-अमेरिका संबंध पर चर्चा करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर एशिया के उभार के कारण अमेरिका की भूमिका और बढ़ जाती है. इसके साथ ही उन्होंने ईरान के मुद्दे को निष्पक्ष तरीके से हल किए जाने की जरूरत पर बल दिया.

Advertisement
Advertisement