मुंबई पर भीषण आतंकवादी हमलों की चल रही जांच में शामिल आतंकवादियों के संरक्षकों के तार पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के प्रमाणित होने से पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
प्रोपब्लिका द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सेबेस्टीअन रोटेला की जारी की गई ताजा खोजी रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रोटेला ने कहा, ‘मुंबई का मामला वाशिंगटन और इस्लामाबाद को तनाव में डाल सकता है.’ रोटेला ने कहा कि अमेरिका के अटार्नी जनरल इरिक एच होल्डर ने वचन दिया है कि कानून के मुताबिक छह अमेरिकी लोगों की हत्या के खिलाफ मुकदमा चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई और डेनमार्क हमले की साजिश के मुकदमे को शिकागो में अमेरिकी अटार्नी पैट्रिक फिट्जगेराल्ड देख रहे हैं.
रोटेला ने बताया कि मुंबई हमले के कम से कम छह साजिशकर्ता अभी फरार हैं और इस बात की बहुत कम संभावना है कि पाकिस्तान किसी संदिग्ध को अमेरिका को प्रत्यर्पित करेगा.