पाकिस्तान ने गायक राहत फतेह अली खान की रिहाई के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं, जिन्हें भारत में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा रखने के मामले में हिरासत में लिया गया है.
जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार विदेश सचिव सलमान बशीर ने खान के मामले में बातचीत करने के लिए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से संपर्क साधा है.
चैनल के अनुसार नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग ने खान को हिरासत में लेने वाले राजस्व खुफिया निदेशालय से संपर्क करने के लिए एक विशेष दल का गठन किया है. इस मामले में विदेश कार्यालय या भारतीय उच्चायोग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक नुसरत फतेह अली खान के 37 वर्षीय भतीजे राहत को कल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था. उन पर 1,24,000 अमेरिकी डॉलर की अघोषित राशि रखने का आरोप था.
आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कल रात कहा था कि वह मामले को देख रहे हैं और उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक को खान की हिरासत के बारे में पड़ताल करने का निर्देश दिया है.