दिल्ली में विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार राहत फतेह अली खान के बाद राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के कई स्थानों में छापे मारे हैं.
इन छापों के बाद राहत फतेह अली खान के इवेंट मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन छापों में हवाला रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.
गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक लाख से अधिक अमेरिकी डॉलर के साथ हिरासत में लिया गया है.