प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार शाम को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी समेत मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.
मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की मुलाकात शाम 4 बजे होनी है. प्रधानमंत्री शनिवार सुबह को ही जी-20 सम्मेलन में भाग लेकर स्वदेश लौटे हैं. इस अहम बैठक को लेकर सियासी पार्टियों समेत देशवासियों की निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.